किडनी के इलाज में आयुर्वेद का लोहा अब अमेरिका भी मानने लगा

Jagran News

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। किडनी की बीमारी के इलाज में आयुर्वेद का लोहा अब अमेरिका भी मानने लगा है। अमेरिकी जर्नल में हाल ही प्रकाशित लेख के अनुसार पौष्टिक भोजन और आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से किडनी की बीमारी न सिर्फ बढ़ने से रोका जा सकता है, बल्कि इससे किडनी की खराब हो चुकी कोशिकाओं को स्वस्थ्य भी किया जा सकता है। ध्यान देने की बात है कि ऐलोपैथी चिकित्सा में किडनी बदलने या डायलिसिस के अलावा बीमारी का कोई ठोस इलाज नहीं है।

घरेलू नुस्खे और आयुर्वेद किडनी के इलाज में कारगर

जर्नल ऑफ दि एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन एंड डाइटिक्स में प्रकाशित शोध के अनुसार किडनी की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए घरेलू नुक्से के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाएं भी कारगर होती हैं। इसके अनुसार अदरक, प्याज, लहसुन के सेवन को किडनी के लिए फायदेमंद पाया गया है। किडनी पर नए शोध के बाद अमेरिका में आयुर्वेदिक दवाओं का नया बाजार खुल सकता है।

भारत में निर्मित नीरी केएफटी नाम की दवा किडनी के इलाज में काफी सफल साबित हो रही है। नीरी केएफटी को लंबे शोध के बाद तैयार किया गया है। इसमें पुनर्नवा का इस्तेमाल किया गया है, जो किडनी की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को फिर से पुनर्जीवित करती है। अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च ने नीरी केएफटी पर अलग से शोध प्रकाशित किया है। जिसके अनुसार नीरी केएफटी के सेवन सीरम क्ति्रएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में काफी सुधार पाया गया।

पौष्टिक आहार भी किडनी की बीमारी को बढ़ने से रोकने में होती है सफल

नए शोध में आयुर्वेद दवाओं के साथ-साथ खान-पान को भी किडनी के इलाज के लिए अहम बताया गया है। इसके अनुसार पौष्टिक आहार से किडनी की बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। शोध में किडनी की बीमारी से ग्रसित रोगियों को आहार विशेषज्ञ से भी सलाह लेना जरूरी बताया गया है।

शोध से जुड़े लोयोला यूनिवर्सिटी, शिकागो के डा. होली क्रमेर के अनुसार ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारी को बढ़ने से रोकने में भोजन की क्या भूमिका है। इसीलिए नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड दि एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स ने ऐसे मरीजों के लिए मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरैपी की सिफारिश की है।

Click here for News source

आयुर्वेद से ठीक हो सकती है किडनी की बीमारियां

Zee News

गुर्दा रोगियों को हर्बल पदार्थो से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.

नई दिल्ली: किडनी से जुड़ी बीमारियों में जहां संतुलित आहार जरूरी है, वहीं आयुर्वेद के कई फार्मूले भी कारगर पाए गए हैं. इसलिए 'नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड द एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स' ने किडनी के मरीजों के लिए 'मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरेपी' की सिफारिश की है. फाउंडेशन का कहना है कि यदि किडनी रोगियों को हर्बल पदार्थो से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.

सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट मनीष मलिक कहते हैं कि यह सिफारिश महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि हाल में 'अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च' में एक भारतीय आयुर्वेदिक फार्मूले 'नीरी केएफटी' को किडनी के उपचार में उपयुक्त पाया गया. यह आयुर्वेदिक फार्मूला है लेकिन इसके इस्तेमाल से किडनी रोगियों में बड़ा सुधार देखा गया है. 'नीरी केएफटी' रक्त में सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में सुधार करता है. इसलिए आजकल किडनी रोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. 

नीरी केएफटी को 'एमिल फार्मास्युटिकल' द्वारा तैयार किया गया है. एमिल के अध्यक्ष कहते हैं कि इसमें पुनर्नवा नामक एक ऐसी बूटी है जो किडनी की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी ठीक करती है. शिकागो स्थित 'लोयोला विश्वविद्यालय' के अध्ययनकर्ता डॉ. होली क्रमेर ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारियों को नियंत्रित रखने में भोजन की क्या भूमिका है. इसलिए अब आहार को किडनी की बीमारी के उपचार का हिस्सा बनाया जा रहा है. 

'पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के प्रोफेसर एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जी. अब्राहम भी इस शोध की पुष्टि करते हैं. उन्होंने एक शोध में पाया कि 42-77 फीसदी किडनी रोगी कुपोषण के शिकार थे. दरअसल, किडनी की बीमारी के चलते वह पर्याप्त भोजन नहीं ले रहे थे. कुछ अपनी मर्जी से तो कुछ घरवालों की सलाह पर ऐसा कर रहे थे. अब्राह्म कहते हैं कि यदि ऐसे मरीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. जिससे उन्हें उचित पोषाहार मिले तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

अगर क‍िडनी का रखना है ख्याल, तो खाने पर दें पूरा ध्यान…

NDTV news

गुर्दे से जुड़ी बीमारियों में जहां संतुलित आहार जरूरी है, वहीं आयुर्वेद के कई फार्मूले भी कारगर पाए गए हैं. इसलिए 'नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड द एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स' ने गुर्दे के मरीजों के लिए 'मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरेपी' की सिफारिश की है. फाउंडेशन का कहना है कि यदि गुर्दा रोगियों को हर्बल पदार्थो से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.

सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट मनीष मलिक कहते हैं कि यह सिफारिश महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि हाल में 'अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च' में एक भारतीय आयुर्वेदिक फार्मूले 'नीरी केएफटी' को गुर्दे के उपचार में उपयुक्त पाया गया. यह आयुर्वेदिक फार्मूला है लेकिन इसके इस्तेमाल से गुर्दा रोगियों में बड़ा सुधार देखा गया है. 'नीरी केएफटी' रक्त में सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में सुधार करता है. इसलिए आजकुल गुर्दा रोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

चेहरे पर निखार लाएंगे शहद, केले और पपीता से बने फेसपैक

नीरी केएफटी को 'एमिल फार्मास्युटिकल' द्वारा तैयार किया गया है. एमिल के अध्यक्ष कहते हैं कि इसमें पुनर्नवा नामक एक ऐसी बूटी है जो गुर्दे की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी ठीक करती है. 
शिकागो स्थित 'लोयोला विश्वविद्यालय' के अध्ययनकर्ता डॉ. होली क्रमेर ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारियों को नियंत्रित रखने में भोजन की क्या भूमिका है इसलिए अब आहार को गुर्दे की बीमारी के उपचार का हिस्सा बनाया जा रहा है. 
'पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के प्रोफेसर एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जी. अब्राहम भी इस शोध की पुष्टि करते हैं. उन्होंने एक शोध में पाया कि 42-77 फीसदी गुर्दा रोगी कुपोषण के शिकार थे. 

त्वचा को बनाना है मलाई जैसा मुलायम, तो अपनाएं मलाई से जुड़े ये नुस्खे…

दरअसल, गुर्दे की बीमारी के चलते वह पर्याप्त भोजन नहीं ले रहे थे. कुछ अपनी मर्जी से तो कुछ घरवालों की सलाह पर ऐसा कर रहे थे. अब्राह्म कहते हैं कि यदि ऐसे मरीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाए तथा उन्हें उचित पोषाहार मिले तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

Click here for News source

आरोग्य केंद्र पर होगा किडनी – मधुमेह का इलाज

Amar Ujala Newspaper

गुर्दा रोग के उपचार में उचित आहार व हर्बल फार्मूले कारगर

Quit news

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)| गुर्दे से जुड़ी बीमारियों में जहां संतुलित आहार जरूरी है, वहीं आयुर्वेद के कई फार्मूले भी कारगर पाए गए हैं। इसलिए 'नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड द एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स' ने गुर्दे के मरीजों के लिए 'मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरेपी' की सिफारिश की है। फाउंडेशन का कहना है कि यदि गुर्दा रोगियों को हर्बल पदार्थो से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट मनीष मलिक कहते हैं कि यह सिफारिश महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि हाल में 'अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च' में एक भारतीय आयुर्वेदिक फार्मूले 'नीरी केएफटी' को गुर्दे के उपचार में उपयुक्त पाया गया। यह आयुर्वेदिक फार्मूला है लेकिन इसके इस्तेमाल से गुर्दा रोगियों में बड़ा सुधार देखा गया है। 'नीरी केएफटी' रक्त में सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में सुधार करता है। इसलिए आजकुल गुर्दा रोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

नीरी केएफटी को 'एमिल फार्मास्युटिकल' द्वारा तैयार किया गया है। एमिल के अध्यक्ष कहते हैं कि इसमें पुनर्नवा नामक एक ऐसी बूटी है जो गुर्दे की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी ठीक करती है।

शिकागो स्थित 'लोयोला विश्वविद्यालय' के अध्ययनकर्ता डॉ. होली क्रमेर ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारियों को नियंत्रित रखने में भोजन की क्या भूमिका है इसलिए अब आहार को गुर्दे की बीमारी के उपचार का हिस्सा बनाया जा रहा है।

'पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के प्रोफेसर एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जी. अब्राहम भी इस शोध की पुष्टि करते हैं। उन्होंने एक शोध में पाया कि 42-77 फीसदी गुर्दा रोगी कुपोषण के शिकार थे।

दरअसल, गुर्दे की बीमारी के चलते वह पर्याप्त भोजन नहीं ले रहे थे। कुछ अपनी मर्जी से तो कुछ घरवालों की सलाह पर ऐसा कर रहे थे। अब्राह्म कहते हैं कि यदि ऐसे मरीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाए तथा उन्हें उचित पोषाहार मिले तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

Click here for News source

गुर्दा रोग के उपचार में उचित आहार व हर्बल फार्मूले कारगर

IANS news

–आईएएनएस

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)| गुर्दे से जुड़ी बीमारियों में जहां संतुलित आहार जरूरी है, वहीं आयुर्वेद के कई फार्मूले भी कारगर पाए गए हैं। इसलिए 'नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड द एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स' ने गुर्दे के मरीजों के लिए 'मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरेपी' की सिफारिश की है। फाउंडेशन का कहना है कि यदि गुर्दा रोगियों को हर्बल पदार्थो से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट मनीष मलिक कहते हैं कि यह सिफारिश महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि हाल में 'अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च' में एक भारतीय आयुर्वेदिक फार्मूले 'नीरी केएफटी' को गुर्दे के उपचार में उपयुक्त पाया गया। यह आयुर्वेदिक फार्मूला है लेकिन इसके इस्तेमाल से गुर्दा रोगियों में बड़ा सुधार देखा गया है। 'नीरी केएफटी' रक्त में सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में सुधार करता है। इसलिए आजकुल गुर्दा रोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

नीरी केएफटी को 'एमिल फार्मास्युटिकल' द्वारा तैयार किया गया है। एमिल के अध्यक्ष कहते हैं कि इसमें पुनर्नवा नामक एक ऐसी बूटी है जो गुर्दे की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी ठीक करती है।

शिकागो स्थित 'लोयोला विश्वविद्यालय' के अध्ययनकर्ता डॉ. होली क्रमेर ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारियों को नियंत्रित रखने में भोजन की क्या भूमिका है इसलिए अब आहार को गुर्दे की बीमारी के उपचार का हिस्सा बनाया जा रहा है।

'पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के प्रोफेसर एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जी. अब्राहम भी इस शोध की पुष्टि करते हैं। उन्होंने एक शोध में पाया कि 42-77 फीसदी गुर्दा रोगी कुपोषण के शिकार थे।

दरअसल, गुर्दे की बीमारी के चलते वह पर्याप्त भोजन नहीं ले रहे थे। कुछ अपनी मर्जी से तो कुछ घरवालों की सलाह पर ऐसा कर रहे थे। अब्राह्म कहते हैं कि यदि ऐसे मरीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाए तथा उन्हें उचित पोषाहार मिले तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

Click here for News source

किडनी रोगियों के लिए रामबाण बनेगी ये बूटी, जानें कैसे

Aaj Tak news

Aaj Tak news

हाल ही में हुई एक स्टडी में बताया गया है कि किडनी के मरीजों के लिए सही खान-पान और आयुर्वेदिक फार्मूले बेहद कारगर साबित हो रहे हैं. 

किडनी से जुड़ी बीमारियों में जहां संतुलित आहार जरूरी है, वहीं आयुर्वेद के कई फार्मूले भी कारगर पाए गए हैं. इसलिए 'नेशनल किडनी फाउंडेशन एंड द एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशियन डाइटिक्स' ने किडनी के मरीजों के लिए 'मेडिकल न्यूट्रीशियन थैरेपी' की सिफारिश की है. फाउंडेशन का कहना है कि यदि किडनी के रोगियों को हर्बल पदार्थों से परिपूर्ण और बेहतर आहार मिले तो बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि, हाल ही में 'अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च' में एक भारतीय आयुर्वेदिक फार्मूले 'नीरी केएफटी' को किडनी के उपचार में उपयुक्त पाया गया है. यह आयुर्वेदिक फार्मूला है लेकिन इसके इस्तेमाल से किडनी के रोगियों में बड़ा सुधार देखा गया है.

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, 'नीरी केएफटी' रक्त में सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड तथा इलेक्ट्रोलेट्स के स्तर में सुधार करता है. इसलिए आजकल किडनी के रोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. नीरी केएफटी को 'एमिल फार्मास्युटिकल' द्वारा तैयार किया गया है. इसमें पुनर्नवा नामक एक ऐसी बूटी है जो किडनी की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी ठीक करती है.

शिकागो स्थित 'लोयोला यूनिवर्सिटी' के अध्ययनकर्ता डॉ. होली क्रमेर ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं होता कि बीमारियों को नियंत्रित रखने में भोजन की क्या भूमिका है इसलिए अब आहार को गुर्दे की बीमारी के उपचार का हिस्सा बनाया जा रहा है.

Ignorance Is Not Always Bliss

Lactation

Certainly not when it can save lives of thousands of young innocent infants. Breastfeed children are not only healthier, brainy they are proved to be better citizens as they are more at peace with themselves and surrounds, says research.

Breast feed is a two way beneficiary:

1. For infant it not only builds the immunity but also saves the infant from the seeming simple but tough to tackle diseases like Diarrhoea and Pneumonia in first six months of life.

2. For Mother it reduces the risk of Ovarian and Breast cancer, leading cause of deaths amongst women.

INDIA is supposed to be breast feeding nation but it is not so, INDIA is lagging behind in Breast feeding.

As much as breast feed is must for infant so is the quality of mother’s milk is required that directly proportionate to good health of mother.

Lactation is a phase where child lean on Mother for the survival and mother has to replenish herself too. Taking care of the bond AIMIL Pharmaceutical has introduced ZYMNET PLUS   fast acting remedy from time tested herbs. Zymnet Plus is well balanced formulation to increase the secretion of digestive enzymes, improves appetite, and relieves gastric discomfort. Thus, supports good digestion and better assimilation of food and supplement nutrition which regularises milk flow, acts as excellent galactogogue, herbs in Zymnet Plus improve serum prolactin secretion, regularises milk flow.

  • Diosgenin in Trigonella foenum-graecum (Fenugreek) helps to regularise the milk flow. It has been reported to be an excellent Galactogogue, and has been used as such for centuries. The use of fenugreek helps to improve lactation and offer’s help to women with difficult lactation. (ABM News & views 6(3), 17-26, 2000)
  • Nigella sativa (Kalonji) is used as a galactogogue in traditional system of medicine. The effects of Kalonji seeds on breast milk production were evaluated in experimental subjects. The Kalonji  increased breast milk production significantly (p < 0.001).     (J.Acupunct Meridian stud., 6(1), 18-23, 2013)

Make Your Skin Monsoon Proof

Monsoon proof skin

Rains are here and so are the skin problems like infections and allergies. While monsoon brings a great relief from torrid summer, it also brings several of skin problems like bacterial, fungal, parasitic and more.

Type of Skin and monsoon effect:

 
Oily skin Dry Skin
Exposure to heat followed by extreme humidity impacts oily skin in most unfavourable manner. Lack of moisture and skin oils leads to dryness, which allows soaps/ face washes to rob natural oil more easily.

Resulting in Dull, uneven skin sensitive to microbes, pollutants etc. and worsens the existing ACNE & PIMPLES and Proliferate more of white heads and black heads which eventually turns to tough to treat ACNE & PIMPLES.

Acne vulgaris – most commonly known as Acne.

Most Common Causative Pathogen– Propionibacterium acne & Staphylococcus epidermidis

Resulting in– Suppressed self-confidence by causing distress with regard to physical appearance

Who gets affected?

Affects majorly during puberty and is delineated by adolescence.

Treatments Available

  • Several treatments have been introduced to decrease the aesthetic and psychological problems caused by acne.
  • The topical application of therapeutic agents has been found to be more feasible than hormonal treatment.
  • The ingredients in topical acne treatments, particularly herbs and naturally derived compounds, have received considerable interest than synthetic agents.

AIMIL Pharmaceuticals committed to deliver safe and effective formulations to justify the time to time arising needs of Medical fraternity and the masses. Though the number of household things are used for the acne care. At times they may be useful or may not be. Purodil (Syrup/ Tablet) were already serving the needs of patients from decades, to ease the recovery Purodil gel was introduced in to the market Years back which is replicating the results of existing brands. Here we are sharing with you few highlights of the Purodil gel.

Garcinia indica (Kokam) a potent ingredient of PURODIL gel has been traditionally used for wide range of medicinal and biological activities due to plethora of compounds present in it. Mangostin is majorly responsible for anti-acne, anti-oxidant and anti-inflammatory properties.

Purodil gel

A comprehensive combination of fast acting phytoconstituents, mangostin which locally inhibits 5-α reductase, reduces dihydrotestosterone level, reduces excessive sebum or oil secretion, and eventually reduces the formation and recurrence of acne and pimples. Purodil gel works at root cause level & gives a fast relief. Not only makes the skin healthy and clear, it encourages elasticity, youthful and brings suppleness of skin.

Monsoon Tips for clear skin

  • Wash face daily with soap free cleanser
  • Exfoliation of the skin is helpful
  • Pay attention to your diet
  • Avoid/ restrict heavy makeup / oily cosmetics.

For spot free clear skin please recommend PURODIL gel.

KOKAM (Garcinia indica): A Miraculous Fruit

Kokam

“One of the best natural coolant for the body”

Garcinia indica, commonly known as kokam, is a fruit-bearing tree that has culinary, pharmaceutical, and industrial uses. It has been used in Ayurvedic medicine in treatment of skin diseases, infections, gas, heat stroke, diarrhoea and dysentery and considered to increase and prolong human life.

Around the world, kokam is quickly gaining a well-deserved reputation as an outstanding natural fruit that can help everything from appetite to indigestion. It is a classic fruit with health benefits for modern lifestyles.

Kokam has an astringent quality and used to treat dysentery and gastro-intestinal disorders. Kokam also used in the treatment of irregular menstruation, inflammatory conditions, dermatitis, rheumatic pain, and sores.

Kokam’s ingredient, has antibacterial, antioxidant and anti-inflammatory properties, has been found to be useful in acne and pimple. It is said to kill the Helicobacter pylori bacteria that cause ulcers, promote brain health by aiding the growth of neurons while stopping damage from substances that can oxidize them, and suppress production of reactive oxygen species, which play a role in cardiovascular disease and cancer. 

The active ingredient found in the miraculous Garcinia indica fruit rind extract is hydroxycitric acid (HCA), which has been linked with appetite suppression, supposedly from increased release or availability of serotonin in the brain.

Besides this effect, it helps to enhance fat oxidation, reduces the tendency to store fat and leptin resistance. In other words, it suppresses fatty acid synthesis, formation of fat cells, food intake and induces weight loss. Apart from weight loss, it is also found to be useful in treating obesity-related complications such as inflammation, oxidative stress and insulin resistance. Apart from HCA it contains B complex vitamins such as niacin, thiamin and folic acid plus high levels of Vitamin C; and also a good source of magnesium, potassium and manganese.

In Ayurveda kokam is also used for the treatment of ear infections. Being anti-fungal, it is used to treat intestinal parasites.

The Fruit rind is also rich in the life-enhancing antioxidant Xanthone, and Anthocyanins that   have been shown to possess strong antioxidant activity which is proven to battle kill bacteria, and fight free radicals.

Anthocyanins prevent ascorbic acid oxidation, scavenge free radicals, and show inhibitory effects against oxidative enzymes.

Recently, Garcinol demonstrated to have a strong antitumor activity. With its rich antioxidant and antibacterial properties, Kokam is as an excellent cardiac tonic and is trusted to enhance the kidney functions and support metabolism. Since Garcinol also inhibits the formation of histamine, it is beneficial against allergies.

 

Information on this website is provided for informational purposes and is not meant to substitute for the advice provided by your own physician or other medical professionals. This website is meant for use by Indian residents only.