एक अनुमान के मुताबिक़ साल 2030 तक भारत में लगभग 9.8 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज का शिकार हो चुके होंगे. जबकि मौजूदा अनुमानित संख्या 7.29 करोड़ है
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्य सभा में बताया कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने डायबिटीज के टाइप-2 मरीजों के लिए वैज्ञानिक तरीके से एक दवा विकसित की है जिसे बीजीआर- 34 के नाम से बाजार में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
दरअसल, श्रीपद नाइक ने पिछ्ले दिनों राज्य सभा सांसद झरना दास वैद्य के सवाल पर संसद में लिखित जवाब देते हुए बताया कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की दो प्रयोगशालाओं ने साझा प्रयास के अंतर्गत वैज्ञानिक हर्बल दवा विकसित की है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स और नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ में स्थित हैं. इन दोनों संस्थाओं ने हाइपोग्लाइसेमिक नुस्खा एनबीआरएमएपी-डीबी तैयार किया है. वहीं इसका व्यावसायिक लाइसेंस एमिल फार्मा लिमिटिड, दिल्ली को दिया गया है. यही कंपनी इसका निर्माण और वितरण कर रही है.
श्रीपद नाइक द्वार दिए गए जवाब के बारे में बीजीआर-34 को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एनबीआरआई, लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एकेएस रावत का कहना है कि इस दवा को मिली कामयाबी का सुबीत है कि मंत्री ने अपने जवाब में इसका जिक्र किया है.
वैज्ञानिक रावत का कहना है कि टाइप-2 डायबिटीज वयस्कों में सामान्यतः उनकी जीवनशैली की वजह से होता है, जब्कि टाइप-1 डायबिटीज अनुवांशिक होता है. रावत ने आगे बताय कि आयुर्वेद में वर्णित 500 जड़ी-बूटियों पर गहन अध्ययन और शोध के बाद अंततः छह सर्वश्रेष्ठ का चयन किया गया. दारूहरिद्रा, गिलोय, विजयसार और गुड़मार आदि का चयन मधुमेह के इलाज में इनके प्रभाव को देखते हुए किया गया है.
रावत के मुताबिक़ मुताबिक, डायबिटीज के पुराने और गंभीर मामलों में इसका उपयोग मुख्य इलाज के साथ एडजंक्ट थेरेपी के लिए किया जा सकता है क्योंकि इसे लीवर और किडनी के लिए अनुकूल प्रभाव पैदा करने वाला और साथ ही वसा असंतुलन को रोकने वाला पाया गया है.
बता दें कि टाइप-2 डायबिटीज के मरीज इंसुलिन के इंजेक्शन पर निर्भर नहीं होते हैं. वहीं एक अनुमान के मुताबिक़ साल 2030 तक भारत में लगभग 9.8 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज का शिकार हो चुके होंगे. जबकि मौजूदा अनुमानित संख्या 7.29 करोड़ है. डायबिटीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार ने 2016 में ‘मिशन मधुमेह’ शुरू किया था, जिसके तहत आयुर्वेद के माध्यम से बचाव और नियंत्रण के लिए मसविदा तैयार किया जा रहा है.